जरूरतमंदों ने समूह की टीम को दिया आशीर्वाद
जरूरतमंद परिवार को घर का उपयोगी सामान राशन सहित उपहार प्रदान किए गए
जरूरतमंदों ने समूह की टीम को दिया आशीर्वाद
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर नेक कमाई समूह की ओर से रविवार को आयोजित दीवाली की खुशियां सभी के लिए कार्यक्रम में उस समय खुशियां छा गई जब जरूरतमंदों को घर का उपयोगी सामान मिला । यह आयोजन जयकृष्ण क्लब के रत्नम गार्डन में आयोजित हुआ । जहां नेक कमाई समूह की ओर से कोरोना में जवान बेटे को खो चुके असहाय तथा दूसरे जरूरतमंद परिवार को घर का उपयोगी सामान राशन सहित उपहार प्रदान किए गए । इसी कार्यक्रम में बाहर सड़क़ के किनारे काउंटर लगाकर 251 जरूरतमंदों को कपड़े भी वितरित किए । कार्यक्रम की शुरुआत में कला भारती के बाल व युवा कलाकारों ने जितेन्द्र साबिर के नेतृत्व में गीत गाकर सभी में जोश भर दिया । कार्यक्रम समन्वयक मत्स्य विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुंडावर से बुलाए इस परिवार को सिलाई मशीन कपड़े राशन सामग्री सहित कई उपयोगी सामान दिया गया ।