DM व CDO द्वारा संयुक्त रूप से राज्य योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कृष्ण प्रणामी मन्दिर, वि0ख0 बल्दीराय के पर्यटन विकास/सौदर्यींकरण कार्य का किया गया औचक निरीक्षण।

KTG - समाचार ब्यूरो प्रमुख जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 02 जुलाई/जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से राज्य योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कृष्ण प्रणामी मन्दिर, वि0ख0 बल्दीराय के पर्यटन विकास/सौदर्यींकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्य की प्रगति, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परीक्षण आदि का अवलोकन कर जायजा लिया गया।
उक्त परियोजना कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी कुल निर्माण लागत रू. 1.07 करोड़ है, जिसके अन्तर्गत यात्री निवास, टॉयलेट ब्लाक, बाउण्ड्रीवाल प्लास्टर, इण्टरलाकिंग व कोटास्टोन का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान यात्री हॉल व टॉयलेट ब्लाक का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। इण्टरलाकिंग व कोटास्टोन का कार्य कराया जाना है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्य की धीमी प्रगति के बारे में सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बल्दीराय मंजुल मयंक, तहसीलदार भी उपस्थित रहे।