मेडिकल कालेज स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अभद्रता से पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप।

भारत की देवियां न्याय के लिए रोड पर बैठने से हॉस्पिटल कर्मियों में मचा भारी हड़कंप।

मेडिकल कालेज स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अभद्रता से पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप।

KTG समाचार- ब्यूरो प्रमुख जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 18 जुलाई को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बीमार महिला मेडिकल कालजे के सामने अपने बीमार बेटे को लेकर बीच सड़क पर बैठ गई और हंगामा करने लगी अपने आपको कैंसर पीड़ित बताने वाली महिला का आरोप है कि उसके बेटे की किडनी खराब हैं लेकिन वहां के स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी बेवजह उसे धमकाते रहते थे और आज गंदगी का आरोप लगाकर उसे अस्पताल से भगा दिया।

वहीं बीच सड़क पर प्रदर्शन करने की जानकारी जब पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया दरअसल उड़ीसा की रहने वाली बबिता कौल प्रदर्शनी में मौत का कुआं में बाइक चलाती थी उसी में दुर्घटना के चलते वो बुरी तरह घायल हो गई उसके बाद बीएचयू में उसका इलाज चल रहा था जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल ऑपरेशन करने की सलाह दी और 80 हजार रुपए ऑपरेशन की मांग की इतना पैसा न होने पर उसे किसी ने बताया कि सुलतानपुर में 20 हजार में इलाज हो जाएगा बबिता अपने बेटे राजा कौल को लेकर सुलतानपुर आ रही थी कि रस्ते में उसके बेटे को तबियत खराब हो गई बबिता की माने तो बेटा राजा कौल किडनी पेशेंट हैं लिहाजा अपना इलाज छोड़ चार दिनों पहले उसने पेशेंट बेटे राजा कौल को स्वशाशी राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया आरोप हैं कि वहां के स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षागार्ड उसे अपने बेटे के पास रहने नहीं दे रहे थे आज खाना खाने के बाद बबीता कौल ने जूठन डेस्टबिन में डाला, तो वहां लगे सुरक्षा कर्मियों से एतराज जताया और उसके साथ अभद्रता करने लगे इसके साथ जबरन उसका डिसचार्ज पेपर बना दिया और बाहर कर दिया इसी के बाद महिला मेडिकल कॉलेज के सामने बीच सड़क पर बैठ गई और प्रदर्शन करने लगी वहीं बीच सड़क पर प्रदर्शनकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने उसे शांत करवाया और तुरंत अस्पताल ले गई दोबारा उसे भर्ती करवाया फिलहाल इस मामले मेडिकल कॉलेज के आलाधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं।