बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तर्ज पर पुत्री का सम्मान पड़ा भारी

फौजी व उसके परिजनों को शांत करने का प्रयास किया

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तर्ज पर पुत्री का सम्मान पड़ा भारी
सूरजगढ़ झुंझुनू राजस्थान

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तर्ज पर पुत्री का सम्मान पड़ा भारी

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

सूरजगढ़ उपखंड कार्यालय के पास रहने वाले एक फौजी अंकित नेहरा व उसके परिवार को बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान की तर्ज में घर में पुत्री जन्म के बाद किये जा रहे जलवा पूजन व दसोठन में डीजे बजाना भारी पड़ गया । डीजे बंद कराने की बात पर फौजी व उसके परिवार की प्रशासन के साथ तनातनी हो गई । इसके बाद फौजी व उसके परिजनों ने उपखंड कार्यालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया । फौजी अंकित नेहरा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रशासन ने उन्हें डीजे बंद करने के लिए कहा तो हमने उसे बंद कर दिया । मैं इस बारे में यहां जानकारी लेने आया तो मेरा मोबाईल छीन लिया और मुझे चार पांच थप्पड़ मारे गए । उन्होंने कहा की यहां पर देश सेवा में तैनात एक फौजी के साथ ऐसा सलूक किया जाता है तो आम आदमी के साथ कैसा सलूक होता होगा । उन्होंने स्थानिय कार्यालय के ही किसी व्यक्ति पर उन्हें थप्पड़ मार कर उनका अपमान करने के आरोप लगाए । हंगामा कर रहे फौजी परिवार के लोगो ने भी प्रशासन पर देश सेवा के लिए बॉर्डर पर तैनात एक फौजी को थप्पड़ मारने की घटना पर नाराजगी जताते हुए आरोपी को कार्यालय से बाहर निकालने की मांग की । उपखंड कार्यालय पर हंगामे की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस के साथ जी डीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंची । फौजी व उसके परिजनों को शांत करने का प्रयास किया । काफी देर तक चले फ़िल्मी स्टाईल के ड्रामे के बाद डीएसटी प्रभारी रणजीत सिंह और एएसआई ईश्वर सिंह की समझाहिश पर फौजी और उसके परिजन शांत हुए और उपखण्ड कार्यालय परिसर बाहर निकल गए।