गांव गयासपुर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तरुण विश्वकर्मा का प्रथम जन्मोत्सव व "राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एकार्थी टाइम्स का उद्घाटन समारोह।"

गांव गयासपुर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तरुण विश्वकर्मा का प्रथम जन्मोत्सव व "राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एकार्थी टाइम्स का उद्घाटन समारोह।"

KTG समाचार, ब्यूरो चीफ जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

जौनपुर : - 21 दिसंबर ग्राम गयासपुर जिला जौनपुर ,ग्राम - गयासपुर के सरजमी पर क्षेत्रीय व दूरदराज से आए हुए आगंतुकों द्वारा पूरे हर्ष खुशी के साथ तथा एकता व राष्ट की भावना , निष्पक्षता पूर्ण कार्य करने की भावना आदि श्रद्धा से साथ मनाया गया "साप्ताहिक समाचार पत्र एकार्थी टाइम्स" का उद्घाटन समारोह"।

और इसी शुभ अवसर पर राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एकार्थी टाइम्स संपादक श्री दिनेश विश्वकर्मा व KTG समाचार के निदेशक के छोटे भाई के सुपुत्र तरुण बृजेश विश्वकर्मा का मनाया गया प्रथम जन्मोत्सव कार्यक्रम, इसी कार्यक्रम के दौरान दूरदराज से आए हुए आगंतुकों में बांगर खुर्द के प्रधान व समर्पिज समाजसेवी श्री राजेश विश्वकर्मा, अधिवक्ता जयशंकर विश्वकर्मा , "रुद्र सेवक" अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुप्रिया कुमारी, शुभम मोबाइल के मालिक हरिश्याम, कृपाशंकर यादव अध्यक्ष पत्रकार प्रेस क्लब जौनपुर, टीवी सेटेलाइट वरिष्ठ पत्रकार मुरारी सिंह, 24 इंडिया न्यूज पत्रकार विवेक सिंह, अध्यापक राम अधार यादव, प्रधान प्रतिनिधि मृत्युंजय यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र राव,समाजसेवी धर्मेंद्र प्रजापति, लालचंद विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा के आदि के हाथों एकार्थी टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र का लॉन्चिंग किया गया। कार्यक्रम में आए सभी महानुभावों व वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र पर अपना विचार रखा एवं पत्रकारिक के क्षेत्र में भी अपना - अपना विचार प्रस्तुत किया।

पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष कृपा शंकर यादव ने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकारिता ईमानदारी व निष्पक्ष हो किया जाना चाहिए क्योंकि यह न्यायिक कार्य करने का एक माध्यम है जिसके माध्यम से आप समझ में गांव में, समाज में, देश में, राष्ट्र में एक अलग अपनी पहचान बना सकते हैं, और कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एकार्थी टाइम्स के संपादक दिनेश विश्वकर्मा व KTG समाचार के निदेशक द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र संबंध में उन्होंने कहा कि आप सभी लोग हमारी टीम एक अभिन्न अंग व दुःख सुख के सहयोगी है और आप लोग पत्रकारिता के क्षेत्र को पूरी ताकत के साथ मजबूत करिए और अपने शब्दों के निष्पक्षता के साथ रखिए और जहां भी हमारा सहयोग होगा हमेशा व हर समय दृढ़ संकल्प के साथ खड़ा रहूंगा।

तथा कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एकार्थी टाइम्स के सदस्यों का परिचय पत्र भी वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से नवीन कुमार सिंह, बृजेश विश्वकर्मा, दीपक लेखराज चौरसिया, शैलेश पटेल, धर्मदेव यादव, शिव शंकर विश्वकर्मा, योगेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा आदि।