लहलादपुर का लाल सोनू कुमार बना इंटर में जिला टॉपर 2
सोनू बना चर्चा का विषय
रानी तालाब थाना अंतर्गत लहलादपुर गांव जो की एक ग्रामीण क्षेत्र है इस गांव से सोनू कुमार जिसके पिता किसान और मां गृहिणी हैं उस सोनू कुमार ने इंटर की विज्ञान संकाय से पटना जिले में दूसरे स्थान प्राप्त किया है जिसका कूल अंक 467(93.4%) प्राप्त करके पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। आज हर लोग अपने बच्चो को सोनू कुमार बनाना चाहता है,
सोनू ने अपनी पढ़ाई कनपा स्थित सुपर सक्सेस क्लासेज से तैयारी किया है रिजल्ट जैसे ही प्रकाशित हुआ तो लोगो का तांता लग गया सोनू को बधाई देने के लिए। अपनी सफलता का श्रेय सोनू ने दादा, माता - पिता और गुरुजनों को दिया
आगे भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं सोनू
सोनू का कहना है कि अपनी तैयारी पर इतना भरोसा था की टॉपर होंगे और जैसे ही बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा वेरिफिकेशन के लिए कॉल आया, उन्होंने तुरंत सुपर सक्सेस के संचालक रोहित सर को दिया, और वेरिफिकेशन के लिए उसके साथ सुपर सक्सेस क्लास के सभी शिक्षक रोहित सर, अनीश सर, अरविंद सर, अनिल सर, और अभिभावक सभी लोग सेंटर तक गए।
संस्थान के संचालक रोहित सर का कहना है कि सुपर सक्सेस संस्थान का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि बच्चों के गुणवत्ता को निखारना और अनुशासन के साथ संस्कार और भविष्य में टॉप वन रिजल्ट देना है, आज हर लोग अपने बच्चो को इस संस्थान में पढ़ना चाहता है
रोहित सर ने कहा की सुपर सक्सेस क्लासेज के सभी बच्चे अव्वल रहे और 80 प्रतिशत से ऊपर अंक बहुत विद्यार्थियों ने प्राप्त किया है अभी तक शांति कुमारी, सुहानी कुमारी, ज्योति कुमारी, संगीता कुमारी, विकास कुमार... आदि विद्यार्थियों ने संस्थान में आकर आशीर्वाद लिया है उन्हे गर्व है अपने विद्यार्थीयों पर