राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा कारागार का साप्ताहिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर/कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुल्तानपुर- 21 फरवरी मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार श्री संतोष राय, मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार सोमवार को द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी जनपद सुलतानपुर श्री इन्तखाब आलम की अध्यक्षता एवं उनकी सहमति से 12 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु उनके विश्राम कक्ष में समस्त सम्मानित न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद न्यायालय सुलतानपुर की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को मा0 द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी सुलतानपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने न्यायालय से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामले नियत कराते हुए जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर श्री शशि कुमार एवं समस्त सम्मानित सिविल जज (प्र0ख0)/सिविल जज (अ0ख0) अधिकारीगण उपस्थि रहे।

  इसके अतिरिक्त आज समय 02ः30 बजे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर श्री शशि कुमार द्वारा कारागार का साप्ताहिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर/कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित बंदियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित करते हुए बंदियों की समस्याओं का निराकरण की किया गया तथा बंदियों के विधिक अधिकार एवं जेल अपील के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। उक्त के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर में कार्यरत समस्त पैरालीगल वाइलेन्टियर द्वारा अपने-अपने आवंटित कार्य स्थल पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करते हुए जन समुदाय को विधिक जानकारी देते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन एवं लोक अदालत में नियत होने वाले मामले से भी अवगत कराया गया। 

   मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 12.03.2022 को आयोजित होनी वाली राष्ट्रीय लोक जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक तहसील/मुख्यालय, जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी में आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत/निस्तारित मामले/वाद आपराधिक शमनीय वाद, बैंक रिकवरी वाद, समस्त दीवानी वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना के वाद, एन0आई0 एक्ट के वाद, एम0वी0 एक्ट के चालान से सम्बन्धित समस्त मामले सहित अन्य समस्त दीवानी प्रकृति के वाद।

 समस्त जन समुदाय से अपील की है कि जो भी 12.03.2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामले/निस्तारित कराने के इच्छुक हो अपने मामले को सम्बन्धित न्यायालय में आवेदन देकर नियत कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करा सकते हैं।