लालगंज बैसवारा महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

लालगंज बैसवारा महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

 

रायबरेली जनपद के लालगंज नगर पंचायत के अंतर्गत आने 

--------बैसवारा  महाविद्यालय में  धूमधाम से मनाया गया  वार्षिकोत्सव 

बैसवारा महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह एवं बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय परिसर में धूमधाम पूरे उत्साह में संपन्न हुआ है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरिक्ष वैज्ञानिक ओमप्रकाश पांडेय विशिष्ट  समागत ,डॉ रमेश कुमार त्रिपाठी विशेष कार्य अधिकारी विधानसभा उत्तर प्रदेश सरकार रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैसवारा एजूकेशन ट्रस्ट के प्रबंध देवेंद्र बहादुर सिंह एवं संचालन शिक्षिका पुष्पा बरनवाल ने किया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ समागत अतिथियों ने दीप प्रज्जलन के साथ किया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओम प्रकाश पांडे , अंतरिक्ष  वैज्ञानिक  ने कहा, भारत देश का अर्थ जिसमें भरण पोषण की शक्ति है । जहां की सदानीरा नदियां इस राष्ट्र की भूमि को और उर्वरक एवं उपजाऊ बनाते हैं । सत, रज ,तम तीनों गुण भारत की मिट्टी जलवायु एवं वनस्पतियों में झलकती  हैं । जो की अन्य राष्ट्र में नहीं नजर आती है । कार्यक्रम के विशिष्ट  समागत ,डॉ रमेश कुमार त्रिपाठी विशेष कार्य अधिकारी विधानसभा उत्तर प्रदेश ने कहा प्राचीन भारतीय परंपरा हमारी संस्कृततिक विविधता और एकता की परिचायक है । वेदों से प्राप्त ज्ञान एवं विज्ञान हमारी नई पीढ़ी का वास्तविक मार्गदर्शक होगी । कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये  गये । इस मौके पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव, बृजनाथ विश्वकर्मा, ओम प्रकाश सिंह, आदित्य कुमार सिंह, हरि नाम सिंह, प्रोफेसर  अरुण कुमार सिंह प्रोफेसर  महादेव सिंह , ब्रह्म  प्रकाश   सिंह ,फिरोज गांधी कॉलेज से प्रोफेसर अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर यामिनी शर्मा , महाविद्यालय  परिवार के प्रोफेसर निरंजन राय ,प्रोफेसर पुष्पा बरनवाल, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर कुंदन कुमार, प्रोफेसर बी के भारद्वाज, डा अजय कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश मिश्रा , डा सत्येंद्र सिंह, डॉ संजीत सिंह चौहान , डा नवीन कुमार विश्वकर्मा, डा संजीव कुमार मिश्रा,   डॉ प्रवीण सिंह, डा सुरजन यादव, डा वीरेंद्र कुमार यादव, डा संदीप कनौजिया, डा नवीन कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा ,डॉ प्रिया दुबे , डा के के दीक्षित, डा मनोज कुमार त्रिपाठी, विज्ञान संकाय के समस्त सदस्य श्रीमती अंजू सिंह, सुरेश कुमार गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, शिवचंद्र, हरिश्चंद्र, शिव शंकर, विशाल आदि समस्त महाविद्यालय  के सदस्य उपस्थित रहे ।