DM व CDO द्वारा संयुक्त रूप से राज्य योजनांतर्गत चल रहे निर्माण कार्य माता परमेश्वरी देवी धाम के पर्यटन विकास कार्य, वि0ख0 धनपतगंज का किया गया औचक निरीक्षण।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्य की धीमी प्रगति होने पर कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाते हुए ससमय व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के दिये गये सख्त निर्देश।

KTG समाचार - ब्यूरो प्रमुख जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 02 जुलाई/जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से राज्य योजनांतर्गत चल रहे निर्माण कार्य माता परमेश्वरी देवी धाम के पर्यटन विकास कार्य, वि0ख0 धनपतगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन यात्री निवास, टॉयलेट ब्लाक, इंटरलाकिंग एवं टाईल्स लगाने का कार्य का अवलोकन कर जायजा लिया गया।
उक्त कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 इकाई-11 अयोध्या द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी कुल निर्माण लागत रू. 1.21 करोड़ है। कार्य प्रारम्भ की तिथि फरवरी, 2024 है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन यात्री निवास, टॉयलेट ब्लाक में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को चेक किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्माण सामग्री- ईट, सीमेंट, वाटर सप्लाई हेतु प्रयुक्त पाइप, पेन्ट, टॉयलेट शीट एवं दरवाजों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षण के उपरान्त ही निर्माण सामग्री का प्रयुक्त किया जा रहा है। टॉयलेट शीट व पाइप की गुणवत्ता सही न होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए उसे पुनः सही कराने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार इंटरलाकिंग व टाईल्स का कार्य प्रारम्भ न होने तथा उसकी गुणवत्ता का परीक्षण न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अवर अभियन्ता यू0पी0पी0सी0एल0 को परीक्षणोंपरान्त ही टाईल्स लगाने के निर्देश दिये। कार्य पूर्ण की समयावधि जुलाई, 2025 होने तथा कार्य लगभग 75 प्रतिशत ही पूर्ण होने पर सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि मानवश्रम बढ़ाते हुए जुलाई के अन्त तक गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बल्दीराय मंजुल मयंक, तहसीलदार भी उपस्थित रहे।