जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत उतुरी में समूह के वर्क शेड में आयोजित साबुन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।
KTG Samachar- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 05 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत अतुरी में मनरेगा योजना से निर्मित समूह के वर्कशेड में आयोजित साबुन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उतुरी में गठित समूह के 35 सदस्यों को RSETI द्वारा नहाने का साबुन, कपड़े का साबुन व सर्फ बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
CLF की अध्यक्ष श्रीमती शिवकुमारी व सचिव श्रीमती सुनीता देवी द्वारा जिलाधिकारी महोदया का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रतिभागियों से वार्ता कर इस कार्य को वृहद स्तर पर करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे साबुन का निर्माण हो, जो पारदर्शी हो तथा उसमें गुलाब की पंखुड़िया पड़ी हो। इस अवसर पर जिला मिशन प्रबन्धक नीरज श्रीवास्तव, जिला मिशन प्रबन्धक आशीष वर्मा, सहायक विकास अधिकारी (ISB) दूबेपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।