राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर में मिशन रोजगार के अन्तर्गत अप्रेन्टिस मेले का हुआ आयोजन।
मिशन रोजगार के अन्तर्गत 46 अभ्यार्थी हुए चयनित।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 15 मार्च/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर-सुलतानपुर के प्रांगण में मिशन रोजगार के अन्तर्गत अप्रेन्टिस मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 15 विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से आये अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया की गयी। अप्रेन्टिस मेले में लगभग 115 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमे कुल 46 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर अरूण वर्मा द्वारा अप्रेन्टिस मेले में चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गयी।
इस अवसर पर से0नि0 (अप्रेन्टिस/प्लेसमेन्ट) मण्डल प्रभारी एच0एन0शुक्ला, आर0के0 अग्निहोत्री, कार्यदेशक संस्थागत, प्लेसमेंट प्रभारी सचिन कुमार नौटियाल, राम किशुन यादव, सूरज, अन्जू लता, अभिषेक सिंह उपस्थित रहें।