नगर अध्यक्ष ने शत प्रतिशत राशन उपलब्ध कराने के लिए वार्ड पार्षदों को लिखा पत्र

नगर अध्यक्ष ने शत प्रतिशत राशन उपलब्ध कराने के लिए वार्ड पार्षदों को लिखा पत्र

KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड

पलामू जिले के छतरपुर नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष मोहन जयसवाल ने नगर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नगर वासियों को शत प्रतिशत राशन दिलवाने के लिए पत्र लिखा। पत्र में कहा गया कि छतरपुर नगर क्षेत्र के कई नगर वासियों के द्वारा यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली मुफ्त राशन कुछ जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा समय एवं निर्धारित मात्रा में नहीं दिया जा रहा है। नगर क्षेत्र में कई ऐसे टोले/गांव है, जहां के लोगों को मुफ्त राशन के बारे में जानकारी नहीं है या उन्हें भ्रमित किया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 23 जन वितरण प्रणाली विक्रेता है। ज्ञात हो कि महामारी के इस घड़ी में उक्त योजना में माह नवंबर 2021 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अतिरिक्त मुफ्त राशन मिलना है।

इसकी प्रतिलिपि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छतरपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत छतरपुर, अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर और जिला आपूर्ति अधिकारी पलामू को नगर अध्यक्ष द्वारा प्रेषित किया गया।