आज जमगड़ी में डोगरी निवासी साहू परिवार का रोड ऐक्सिडेंट का मामला
KTG समाचार ओम प्रकाश चतुर्वेदी
KTG समाचार जिला रिपोर्टर ओम प्रकाश चतुर्वेदी, सिंगरौली मध्य प्रदेश,
आज जमगड़ीमें डोगरी निवासी साहू परिवार का गंभीर ऐक्सिडेंट हो जाने के कारण जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर में उपचार चल रहा है जिसमे देवसर विधायक को जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई तब देवसर विधायक तत्काल जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर में जाकर उपचार की जानकारी ली वह उपचार के लिए डॉक्टर को निदेसित किया जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो
om Prakash Chaturvedi
