विहिप का स्थापना दिवस गिधौर प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया

विहिप का स्थापना दिवस गिधौर प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया बहुत से बजरंगी उपस्तिथ रहे

विहिप का स्थापना दिवस गिधौर प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया ५७वां स्थापना दिवस 

अंकित पाण्डेय / KTG समाचार चतरा झारखंड 

गिधौर प्रखंड- विश्व हिंदू परिषद प्रखंड समिति गिधौर ने आज शिव मंदिर गांगपुर में संगठन निर्माण का ५७वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रचार-प्रसार विभाग प्रमुख श्री सुधीर कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष १९६४ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ हुई थी। विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी,स्थायी और लगातार बढ़ते हुए संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन है। वहीं स्थापना दिवस समारोह में गिधौर प्रखंड पालक सह बजरंग दल जिला संयोजक  श्री अंकित पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू एकता पर बल दिया उन्होंने कहा कि आज समाज में हिन्दुओं को आपस में लड़ाने का तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन हम-सब को इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। संगठित हिन्दू ही समाज को सही दिशा देता है। मौके पर बजरंग दल के  प्रखंड संयोजक अनिल कुमार गुप्ता सह संयोजक  विकाश कुमार, कुणाल कुमार समेत अन्य बजरंगी उपस्थित थे।