राजस्व कर्मचारियों की वजह से केंद्रीय योजनाएं हो रही हैं विफल ।
गरीब व्यक्तियों को नहीं मिल पा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ ।
केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण ग्रामीण परिवार हुआ परेशान।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुल्तानपुर- मामला सुल्तानपुर जिले के ब्लाक - प्रतापपुर कमैचा के ग्राम -पटखौली हरेश्वर, पोस्ट - सफीपुर का मामला संज्ञान में पाया गया जहां पर एक गरीब परिवार छप्पर के मकान में सदियों से रह रहा है जिसका नाम रामकिशन हरिजन है प्रार्थी के एक पुत्र चार पुत्रियां हैं बरसात के मौसम में छप्पर में रहने के लिए मजबूर है बारिश आने पर चारों तरफ त्राहि-त्राहि मच जाती है चारों तरफ पानी टपकने लगता है प्रार्थी कई बार संबंधित विभाग में कॉलोनी के लिए आवेदन किया लेकिन उसका आवेदन कागजों में ही तब्दील रह गया परिवार में और कोई कमाने वाला नहीं है प्रार्थी के घर के कुछ चित्र प्रस्तुत कर रहे हैं जहां पर यह स्पष्ट रूप से हैं देखा जा सकता है कि स्थिति क्या है ।
जब इस घटना की जानकारी KTG समाचार को मिली तब केटीजी समाचार की टीम ने मामले को संज्ञान में लिया और जल्द ही प्रार्थी की मदद करेगी क्योंकि केंद्र सरकार की योजनाओं को सही व्यक्ति तक पहुंचाई जा सके।