बैंक नोट मुद्रणालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के आयोजन का शुभारंभ

बैंक नोट मुद्रणालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के आयोजन का शुभारंभ

बैंक नोट मुद्रणालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के आयोजन का शुभारंभ
बैंक नोट मुद्रणालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के आयोजन का शुभारंभ
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बैंक नोट मुद्रणालय में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 25 अक्टूबर से आरंभ हो गया। विस्तृत जानकारी देते हुए बीएनपी के जनसंपर्क अधिकारी संजय भावसार ने बताया कि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन भारत सरकार और निगम मुख्यालय के निर्देशों के तहत प्रबंधन (सतर्कता) डॉ. घनश्याम जारेडा के निर्देशन में मुद्रणालय में जागरूकता सप्ताह 2021 का आयोजन इस सप्ताह किया जाएगा। इस सप्ताह का आरंभ सतर्कता क्विज़ कॉम्पिटिशन के साथ हुआ। इस सप्ताह के अंतर्गत सतर्कता क्विज़ प्रतियोगिता के अतिरिक्त, जागरूकता हेतु ग्राम सभा का आयोजन, बच्चे और एंप्लाइज के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, वेंडर मीट, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, ई प्लेज, रंगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एसपीएमसीआईएल में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सतर्कता आयोग द्वारा निर्धारित स्वतंत्र भारत 75 सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय के साथ 26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों का सतर्कता सप्ताह में आयोजन किया जाएगा। जिसमें कर्मचारियों को, स्थानीय शासकीय स्कूल के बच्चों को, सीआईएसएफ और केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को सतर्कता और भ्रष्टाचार उन्मूलन के बारे में जागरूक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बेहतर सतर्कता  जागरूकता के लिए बीएनपी यूनिट को एसपीएमसीआईएल द्वारा सर्वश्रेष्ठ इकाई का पुरस्कार भी 2020  मैं दिया जा चुका है।