जिला अभिभाषक संघ के चुनाव आज होंगे सम्पन्न
- एलईडी पर देखी जा सकेगी मतगणना, नोटा सुविधा पर भी रहेगी उपलब्ध
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिला अभिभाषक संघ 2021-22 के चुनाव आज सम्पन्न होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र बापट ने बताया कि बताया कि 26 अक्टूबर, मंगलवार को जिला अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। मतदान का समय प्रातः: 11 से शाम 4 बजे तक का रहेगा। शाम 5 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। आचार संहिता का पूर्ण पालन करना आवश्यक रहेगा। न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार का कोई होल्डिंग या विज्ञापन प्रचार प्रसार की दृष्टि से ना लगावे। मतदान के दिन न्यायालयीन कार्य हमारे कारण बाधित न हो, अव्यवस्था न फैले इसको सुनिश्चित करें।
मतदान स्थल पर अनावश्यक भीड़ जमा न हो एवं कोविड निर्देशो का पालन हो इसका ध्यान रखकर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। प्रत्याशी मतदान की प्रक्रिया की मतदाताओं को विधिवत जानकारी देवें। जिसमें मतदान के लिए प्रत्याशी के नाम के सामने वाले रिक्त कॉलम में पेन से (राइट) चिन्ह ने लगावे अन्यथा मत अवैध हो जाएगा। चुनाव में भाग लेने वाले सभी अभिभाषक है। ऐसी परिस्थिति में मतदान स्थल पर एवं मतदान के समय सभी कोर्ट यूनिफॉर्म में (जो कि एडवोकेट एक्ट के अनुसार निर्देशित है) आने हेतु अपेक्षित है। अत: उसका पालन करें व करवाएं मतदान स्थल पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। मतदाता से यह भी अपेक्षित है कि वह अपने साथ फोटो परिचय पत्र लावे, ताकि असुविधा से बचा जा सके। मतदाताओं की संख्या, प्रत्याशियों के विभिन्न पदों पर अधिक संख्या के कारण कार्य एवं परिसर बाधित ना हो इस दृष्टि से आवश्यक प्रतीत होने पर चुनाव समिति द्वारा मतदान स्थल की गतिविधियों की जानकारी सभी को हो सके। इस हेतु एलईडी स्क्रीन का प्रबंध किया जा रहा है सभी माननीय सदस्यों से सहयोग की अपेक्षित है। उक्त जानकारी चुनाव अधिकारी राजेन्द्र बापट व राम श्रीवास्तव ने दी।