युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज में 20 नवम्बर को युवा उत्सव का किया जायेगा आयोजन।

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज में 20 नवम्बर को युवा उत्सव का किया जायेगा आयोजन।

KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 17 नवम्बर/युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा 20 नवंबर, 2023 को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, शिरवारा रोड सुलतानपुर में युवा उत्सव का आयोजन करवाया जाएगा। इस युवा उत्सव में 15 से लेकर 29 वर्ष के युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं। इस युवा उत्सव में कार्यक्रम में निम्नलिखित चार सांस्कृतिक विधाओं हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं यथा-ग्रुप फोक डांस, सोलो फोक डांस, ग्रुप फोक सॉन्ग व सोलो फोक सॉन्ग में आयोजित किया जाएगा तथा इसके अतिरिक्त इसमें लाइफ स्किल की भी चार विधाओं से प्रतिभाग कर सकते हैं यथा- स्टोरी राइटिंग, पेंटिंग, डिक्लेमेशन एवं फोटोग्राफी है। 

  उत्तर प्रदेश को आवंटित थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत पर एक थेमेटिक प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा। अतः जो भी युवक एवं युवतियां इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की इच्छुक हैं वह इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इसके साथ उन्हें अपना आधार कार्ड एवं फोटो लाना अनिवार्य होगा। 

        इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संस्कृत विभाग विधाओं से जोड़कर उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान करना है। जनपद स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को मंडल स्तर पर तथा मंडल के विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया जाएगा तथा राज्य की विजय प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभा करेंगे।