छतरपुर एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ की बैठक

नियमित रूप से महीने के 25 तारीख तक अनाज का संपूर्ण वितरण करेंः एसडीओ

छतरपुर एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ की बैठक
SDO CHHATTARPUR

KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड

छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने आज जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की। उन्होंने जनवितरण प्रणाली की राशन समय पर उठाव करने एवं लाभुकों के बीच वितरण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से महीने के 25 तारीख तक अनाज का संपूर्ण वितरण करने का निदेश दिया। वहीं प्रधानमंत्री अन्न योजना में प्राप्त गेंहू-चावल प्रति सदस्य 5 kg का वितरण करने, कोरोना का टीका लगवाने के लिए हर सम्भव प्रयास के तहत "कोरोना का टीका लगाएं और मुफ्त राशन पाएं" का संदेश के साथ राशन वितरण करने का निदेश दिया। उन्होंने कोरोना रजिस्टर मेन्टेन करने तथा   जिन कार्डधारियों ने टीका लिया है, उसका रिकॉर्ड तैयार करने, अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हर हाल में 30 जून तक कराने का निदेश दिया दिया। उन्होंने कहा कि अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण नहीं कराने या इसमें शिथिलता बरतने पर आवंटन रोकने की करवाई करने की चेतावनी दी।
अंत्योदय कार्डधारियों के लिए प्राप्त चीनी के लिए ड्राफ्ट लगाकर 25 तक ले जाने का निदेश दिया। चीनी नहीं ले जाने की स्थिति में दुकान निलम्बन का प्रस्ताव आपूर्ति पदाधिकारी को देने की कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। लाभुकों की सूची अवलोकन हेतू दुकान में रखने का निदेश दिया। एसडीओ एनपी गुप्ता ने कहा कि 25 तारीख के बाद निरीक्षण किया जायेगा। एसडीओ ने लाभुकों से भी  पूरा राशन लेने की अपील की है।