राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राज्यमंत्री ने दिलाई एकता दिवस की शपथ

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मैराथत दौड़ कि अगुवाई की

सिंगरौली 31 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रीय एकता  दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह, कलेक्टर श्री गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमें, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेस पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह के उपस्थिति में राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में ’रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना था। दौड़ में स्थानीय जन प्रतिनिधियो, विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओ, महाविद्यालय के छात्र छात्राओ सहित आम जन मानस ने राष्ट्र की एकता अखण्डता के लिए दौड़ लगाई। 

तत्पश्चात दौड़ के समापन पर राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने उपस्थित जन समूह को इस आशय की शपथ दिलाई कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारियो के साथ विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक छात्र छात्राये आम जन मानस बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।