बिहरा में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल साथ में दो बकरियों की मौत

बिहरा में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल साथ में दो बकरियों की मौत
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक सुमन पटेल पिता गौरी शंकर पटेल निवासी बिहरा व मोहन शाह पिता बाबूनन्दन शाह निवासी चितरबई पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं, तीसरा व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही देवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के पुत्र विरल मेश्राम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस की व्यवस्था कराकर घायलों को अस्पताल भिजवाया तथा मृतकों का पीएम कराने की व्यवस्था की।