अधिक वर्षा से ग्राम की सड़क क्षतिग्रस्त हुई है साथ ही कई खेतों एवं फसलों पर पानी फिर गया
Adhik varsha ke karaan gram ki sadak chatigrast hui sath ki kai kheto av faslo par mani fir gya
अधिक वर्षा से ग्राम की सड़क क्षतिग्रस्त हुई है साथ ही कई खेतों एवं फसलों पर पानी फिर गया
Ktg samachar madhyapradesh
डिवीजन रिपोर्टर पंडित राघव केटीजी समाचार मध्य प्रदेश
शाजापुर जिले के ग्राम पीर उमरोद में कुछ ही घंटों की वर्षा ने खोली प्रशासन के कार्य की पोल
रात्रि में हुई अधिक वर्षा से ग्राम पीर उमरोद मैं पुलिया से लगी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई जिससे यह प्रतीत होता है कि ठेकेदार सहित समस्त जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घोटाला किया गया सड़क की थी स्थिति कुछ इस प्रकार हो गई कि ग्रामीण क्षेत्र का आवागमन मार्ग बंद करना पड़ा