रग्बी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रहा देवास जिले का दबदबा
रग्बी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रहा देवास जिले का दबदबा

रग्बी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रहा देवास जिले का दबदबा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास
देवास। जिला रग्बी फुटबॉल संगठन के सचिव संदीप जाधव और सह सचिव सूरज बामनिया व विशाल सिंह ने बताया कि तीन से पांच अप्रैल 2025 तक एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल में 6 टी सीनियर ओर जूनियर रग्बी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें देवास जिले की पुरुष टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया भोपाल को पराजित किया टीम में कप्तान युवराज सिंह, उप कप्तान सूरज बामनिया, विशाल सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, आलोक सिंह, रोहित मालवी, जय पटेल, रोहित पटेल, सादिक शेख, टीम में शामिल थे वहीं जूनियर देवास कॉरपोरेशन प्रथम स्थान पर रही टीम में रोहित चौहान कप्तान, लखन योगी उप कप्तान, आकाश चौहान, सचिन योगी, निखिल पटेल, मोहित पटेल, आरुष मालवीय, संस्कार पंकर, लोकेश पटेल, आदित्य राठौर, शामिल थे द्वितीय स्थान हासिल करी देवास जिला टीम में सुजल पटेल कप्तान, आयुष लोधी उप कप्तान, कबीर दास बैरागी, आदित्य पटेल, अजय पटेल, कार्तिक श्रीवास, अर्पित ठाकुर, वीर चौहान, हर्ष प्रजापति, आदित्य जायसवाल, दक्ष जाट, की में थे जूनियर वाली का टीम में भी अपना अच्छा दम दिखाया निर्णय नहीं आने पर टॉस द्वारा पराजय हासिल हुई जिससे चौथा स्थान पर संतुष्ट होना पड़ा टीम में हरी प्रिया यादव कप्तान, शीतल चौधरी उप कप्तान, जसिका परमार, नीतिका चावड़ा, पूर्वा चावड़ा, ऋषिका ठाकुर, शताक्षी चतुर्वेदी, तन्वी देशमुख, साक्षी पहाड़िया, टीम में शामिल थे, सीनियर महिला टीम में अच्छा प्रदर्शन दिखाया, टीम में हर्षिता कौशल कप्तान, रैना कौशल उप कप्तान, कुमकुम सोलंकी, भावना गुर्जर, टीम मै थे इस हेतु श्रीमंत राजमाता गायत्री राजे पवार (विधायक देवास), कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह , जिला अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, जिला साइकिलिंग अध्यक्ष आशीष गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, गौरव कदम, जिला शतरंज असोसिएशन सचिव पवन यादव, जिला रोलबॉल एसोसिएशन कोषाध्यक्ष पावन पाटिल, सैंडी एकेडमी सदस्य शैलेन्द्र चंद्रवंशी, धर्मेंद्र सिंह, ऋतिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, देवराज सांगते, किरण राव , खुशबू पाटिल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जावेद पठान, सैंडी एकेडमी जिला अध्यक्ष सहज सरकार, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।