देवास सवा घंटे की मूसलधार से उज्जैन राेड जाम, निचली बस्तियाें में घुसा पानी
सवा घंटे तक बारिश से उज्जैन राेड का नाला ओवरफ्लाे हाे गया। इटावा की तरफ से बहकर आ रहा पानी नाले के पास काॅलाेनाइजर द्वारा दीवार खड़ी करने से ब्लाॅक हाे गया। पानी के रुकते ही राेड जलमग्न हाे गया। यहां से वाहन निकलते ही बंद हाेने लगे। इस कारण यहां ढाई घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर जाम लगता रहा
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास शहर में गुरुवार काे दिन में रिमझिम के बाद शाम करीब पाैने चार बजे अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हाे गई। सवा घंटे तक बारिश से उज्जैन राेड का नाला ओवरफ्लाे हाे गया। इटावा की तरफ से बहकर आ रहा पानी नाले के पास काॅलाेनाइजर द्वारा दीवार खड़ी करने से ब्लाॅक हाे गया। पानी के रुकते ही राेड जलमग्न हाे गया। यहां से वाहन निकलते ही बंद हाेने लगे। इस कारण यहां ढाई घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर जाम लगता रहा
इटावा में कई लाेगाें के घराें में पानी घुसने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले पार्षद दीपेश कानूनगाे माैके पर पहुंचे और नगर निगम टीम काे सूचना दी गई। इंजीनियर विजय जाधव, स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत उबनारे, दराेगा राजेश गाैसर, जय बंजारे राकेश गाैसर जेसीबी के साथ माैके पर पहुंचे। अधिकारियाें के निर्देश पर टीम ने नई काॅलाेनी वाले की नाले से सटी दीवार काे ताेड़ा, तब जाकर पानी उतरने लगा। उज्जैन राेड पर तीन-तीन फीट तक पानी भरने से जीडीसी से लेकर उज्जैन ओवर ब्रिज तक जाम लगता रहा। दीवार के नीचे का सीमेंट कांक्रीट भी ताेड़ा गया
शहर के आवास नगर, पंडित रवि शुक्ल नगर, आनंद नगर, गिरीराजधाम नगर नाले के पास के घराें में, सनसिटी पार्ट-2, मुखर्जी नगर, गंगा नगर सहित निचली बस्तियाें में पानी घुस गया। मुख्य तीन बत्ती चाैराहा, एमजी राेड, खारी बावड़ी क्षेत्र में भी पानी-पानी हाे गया था
मनचाहा निर्माण बन रहा परेशानी का सबब
शहर में नई-नई काॅलाेनियाें बनना अच्छा है, लेकिन अपने फायदे के लिए नाले के पास दीवारें खड़ी कर निकासी अवरूद्ध की जा रही है। तेज बारिश के समय ही नई काॅलाेनियाें के निर्माणाें की पाेल खुलती है। शहर में कुछ काॅलाेनाइजर मनचाहा निर्माण कर रहे, जाे परेशानी का सबब बन रहा है
शहर में जलभराव की सूचना मिलते ही महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल और निगम कमिश्नर विशाल सिंह चाैहान व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पानी निकासी नहीं थी, वहां व्यवस्था के निर्देश दिए। टीम ने जवाहर नगर, कबीट नगर के साथ उज्जैन रोड स्थित आरएस ग्रीन कॉलोनी में नाले की दीवार ताेड़ निकासी की। इसी के साथ चंदना रोड पर नाले का पानी रपट पर अा गया, इसलिए स्वास्थ्य विभाग टीम की ड्यूटी लगाई। इधर मेंढकीचक का नाला 5 घंटे बाद भी नहीं उतरा, जिससे आवागमन बंद हाे गया। निगम टीम ने नगर निगम काॅलाेनी, आवास नगर, रेलवे स्टेशन के पास, गजरा-गियर्स चाैराहा, आनंद नगर, सिंधी धर्मशाला, उत्तम नगर, त्रिलाेक नगर, अलकापुरी काॅलाेनी, महाकाल काॅलाेनी व इटावा बस स्टैंड के पास जेसीबी से निकासी की व्यवस्था की गई। उत्तम नगर में पार्षद मुस्तफा अहमद ने निकासी की व्यवस्था करवाई