कंधारी परिवार ने दुबई से अमृतसर के लिए भेजे 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
कंधारी परिवार ने दुबई से अमृतसर के लिए भेजे 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर।
Ktg समाचारअमृतसर पंजाब से जिला हेड कुलदीप कुमार
कंधारी परिवार ने दुबई से अमृतसर के लिए भेजे 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर।
विदेशों में रहते पंजाबी भाईचारे ने दिया बड़ा योगदान =औजला
आज 12जून दुबई में रहतेन पंजाबी स.सुरिंदर सिंह कंधारी, जो की दुबई में गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार के चेयरमैन भी है, उनकी तरफ से इस कोरोना संकट के कारण अमृतसर जिले के लिए 100ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेजे गए। जो की अब जिले के अलग अलग हॉस्पिटल में भेजे जाएंगे।गुरु नानक हॉस्पिटल में मदद प्राप्त करने के लिए संसद मेंबर स.गुरजीत सिंह औजला,एडिशनल हिमांशु अग्रवाल,श्री विकास सोनी और जिम्मेदार लोग इस विशेष अवसर पर पहुंचे। स. औजला ने इस अवसर पर कंधारी परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि विदेशों में रहने वाले पंजाबी इस संकट के समय भी दिल खोल के हमारे साथ खड़े है।
उन्होंने कहा की कंधारी परिवार ने इस संकट की घड़ी को देखते हुए यह सहायता भेजी है।जिसके लिए हम उनके हमेशा कर्जदार रहेंगे। उन्होंने कहा की यह( 100ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर) मशीनी सांस देने वाली मशीनें जिले के उन अस्पतालों में भेजी जाएंगी जहां इनका इस्तेमाल हो सके। श्री सुरिंदर कंधारी भी इस अवसर पर अपने परिवार के साथ दुबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए ओर उन्होंने पंजाब की हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर रिटायर्ड आई एफ एस श्री नवदीप सिंह सूरी, प्रिंसिपल राजीव देवगन और कई जिम्मेदार लोग मौजूद थे।