भाजपा को देश रहा झेल : सोनिया
भाजपा को देश रहा झेल : सोनिया
भाजपा को देश रहा झेल : सोनिया
Ktg समाचार पंजाब अमृतसर से विवरो चीफ कुलदीप कुमार
जिला कांग्रेस कमेटी अमृतसर शहरी की प्रधान जतिंदर सोनिया की अध्यक्षता में अमृतसर महँ सिंह गेट चौक में केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से बेलगाम हो रही पेट्रोल डीज़ल की कीमतों की खिलाफ रोष प्रदर्शन कर गाड़ी को आग लगाई गयी तांकि देश की सोई हुई सरकार जाग सके प्रधान सोनिया ने इस मौके पर कहा की
भाजपा अपनी तानाशाही नीतियों से देश को नाश कर रही है संघी सोच जनता को भृमित करके राजनितिक रोटियां सेक रही है मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देशवासी पिछले 15 महीनो से कोरोना से झूज रहे हैं ,रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी महंगाई और बेरोजगारी ने देशवासिओं का जलूस निकाल डाला है रोजाना ही पेट्रोल ,डीज़ल खाद तेलों के दाम में बेलगाम हो रही बढ़ोतरी ने जनता की जेब पर भारी भोझ डाला है , इतनी महंगाई में आम आदमी को अपना घर परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो चूका है खाध तेलों और रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में रही बढ़ोतरी ने आम आदमी का तेल निकल दिया है ४ मई से आज तक डीज़ल का दाम 5,97 रुडपे लीटर बढ़ चूका है सोनिया ने कहा आज पेट्रोल पम्प के बहर खड़ी हु आज मैंने अपने साथियों के साथ तेल डालने वाली मशीन की आरती उतरी है और पंप पर आने जाने वाले लोगो को बता रही हु कैसे हमारे देश की सरकार बड़े बड़े कारपोरेट घरानो के हाथों की कठपुतली बन चुकी है देश की जनता खून पसीना बहा कर जो रूपए कमाती है वो तो मोदी सरकार की तिजोरी भरने के लिए है पेट्रोल डीज़ल पर लगातार टैक्स बढ़ा कर सरकारी खजाने को चार पांच गुना तक बढ़ा लिया गया है और उसका खर्च चुनाव प्रचार और सरकारों को गिराने के लिए किया गया है | पिछले 7 साल की उपलब्धियों अगर गिनाई जाये तो चालीस नए अरबपति बने १२ करोड़ लोगो की नौकरियां चली गयी है देश की अर्थव्यवस्ता 5 वे स्थान से फिसलकर 164 वे स्थान पर पुहंच गयी है 73 रूपए मिलने वाला पेट्रोल आज १०० रूपए लीटर के पार पहुंच गया है 350 रूपए में मिलने वाला रसोई गैस आज 900 रूपए के पार पहुँच गया है।बात यही खत्म नहीं होती प्रधान सोनिया ने कहा भक्तों के लिए महंगाई गुप्त रोग हो गई है पीड़ा उनको भी है लेकिन खुलकर बोल नहीं सकते इस मौके पर राजीव बावा,सुशील महाजन,महिंदरपाल पल सिंह ,राजा गुलाब सिंह ,रवि शंकर,आशु सोनी,
सनी कुमार,अब्दुल नूर,तृप्ता कुमारी ,मंजू मंडल विवान खुराना,कांता कुमारी आदि