सीआईडी की साईबर थाना पुलिस ने ताईवान मे रह कर चीनी नागरिक के साथ भारत में साईबर ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है

सीआईडी की साईबर थाना पुलिस ने ताईवान मे रह कर चीनी नागरिक के साथ भारत में साईबर ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है
सीआईडी की साईबर थाना पुलिस ने ताईवान मे रह कर चीनी नागरिक के साथ भारत में साईबर ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रांची से निहित कुमार रिपोर्ट

राॅंची। सीआईडी की साईबर थाना पुलिस ने ताईवान मे रह कर चीनी नागरिक के साथ भारत में साईबर ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। आरोपी जैसे ही ताईवान से भारत आया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धनबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते पांच जुलाई को सीआईडी के साइबर सेल थाना में शिकायत दर्ज कराया था। साइबर अपराधियों ने पीड़ित से जीवन साथी डॉट कॉम पर उपलब्ध एक प्रोफाइल में संपर्क किया और उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर अधिक पैसे कमाने के लिए कहा गया। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को एक फर्जी बेवसाइट पर रजिस्टर करने को कहा गया। इसके लिए वादी को अलग-अलग बैंक खातों में यूपीआई के माध्यम से पैसे डालने को कहा गया। साइबर अपराधी वादी को उनका प्रॉफिट फर्जी वेबसाइट पर दिखाते थे। जांच में इन फर्जी वेबसाइट का मूल स्थान हांगकांग, चाइना और कंबोडिया में पाया गया। इस तरह से वादी से कुल 95 लाख की ठगी की गयी थी।