पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में किया पुतला दहन
अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के मोहन टॉकीज चौराह पर आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध जताया

KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
धार ! जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए 26 मासूम पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के विरोध में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के मोहन टॉकीज चौराह पर पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुरुवार को शहर के मोहन टॉकीज चौराह पर डॉ जमील शेख जहांगीर लाला जाकिर पटेल पलवाड़ा तत्वाधान में पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ जमील शेख ने कहा हमारी माटी ने अमन भाईचारा प्रेम का संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध को हमें दिया है. जलियांवाला बाग हत्या कांड को अंजाम देने वाले जनरल डायर को उसके घर में घुसकर सजा देने वाले वीर शहीद उधम सिंह भी इसी धरती पर जन्म लिए है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जहांगीर लाला ने देश के रहनुमाई करने वाले प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आतंकवादियों को जवाब देने की मांग की है. कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति धर्म नहीं होती है. यह मानवता से पड़े है. मानव हित में पूरी दुनिया से आतंकवाद का खात्मा आवश्यक है.इस दौरान जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष जाकिर पटेल पलवाड़ा पूर्व पार्षद बाला बागवान मोर्चा के आसिफ मकरानी सईद अनवर हाजी पटेल अशफाक पटेल मंगजपुरा सोहेल खान बिल्ला टायशन बैग फिरोज खान,आदि ने घटना की घोर निंदा की है.