4 सरपंचों ने भाजपा पर गुमराह कर भाजपा की सदस्यता दिलाने का लगाया आरोप

4 सरपंचों ने भाजपा पर गुमराह कर भाजपा की सदस्यता दिलाने का लगाया आरोप

4 सरपंचों ने भाजपा पर गुमराह कर भाजपा की सदस्यता दिलाने का लगाया आरोप

2 दिन पहले 12 सरपंचों ने ली थी भाजपा की सदस्यता

सरपंचों ने कहां की राज्यसभा सांसद से काम दिलाने बहाने से जबरदस्ती पहनाया भगवा

सरपंच पहुंचे पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के पास

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। 2 दिन पहले डुंगरपुर विधानसभा से 12 सरपंचो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की ख़बर सामने आई थी। इधर रविवार उन 12 सरपंचो में से 4 सरपंच कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा के पास पहुँचे कर उन्हेंभाजपा पर जबदरस्ती भाजपा की सदस्यता दिलाने का आरोप लगाया है। सरपंचो ने बातया की वे जरूरी काम से पंचायत समति प्रधान से मिलने गए थे। उधर उनके एक सरपंच साथी ने उन्हें राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह से काम दिलावने के बहाने से उन्हें उदय विलास पैलेस ले गए और उन्हें लाइन में खड़ा कर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह और अन्य भाजपा के नेताओं उन्हें जबदरस्ती भगवा पहना दिया और फ़िर मीडिया सरपंचो के भाजपा की सदस्यता लेने की ख़बर को भजे दिया। टाडी ओबरी सरपंच देवीलाल ने बताया कि उस दिन सभी सरपंच जरूरी काम से पंचायत समिति गए हुए थे इस बीच उनके साथ ही सरपंच का फोन आया और उन्होंने फोन पर कहा कि सभी आ जाओ तुम्हें सभी को राज्यसभा सांसद से काम दिलवाता हूं और हमें गुमराह कर वहां भाजपा को भगवा पहना दिया। ओर हमने कभी भी भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। इसको लेकर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि भाजपा सरपंचों को जबरदस्ती भगवा पहना कर कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश कर रही है लेकिन कांग्रेस को बदनाम करना इतना आसान नहीं है जितना भाजपा समझ रही है भाजपा में से किसी कमजोर दिमाग के व्यक्ति दारा इस तरह दिमाग इस्तेमाल किया गया है। अब ऐसे में कई सारे सवाल खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं 2 दिन पहले 12 सरपंचों की भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई थी वही आज 4 सरपंचों को भाजपा पर जबरदस्ती सदस्यता दिलाने के आरोप के लगा दिए हैं वैसे मैं खुलकर यहभी सामने आ रहा है आने वाले विधानसभा के चुनाव की तैयारियों में पार्टी अभी से काम करना शुरू कर चुकी है और सारी रणनीतियां अपना रही है।