अमेठी "गुंगवांछ हत्याकांड" में 18 जुलाई को SI यदुनाथ से शेष जिरह करेगी न्यायालय।

KTG समाचार- ब्यूरो प्रमुख जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर। अमेठी के गुंगवांछ हत्याकांड में बृहस्पतिवार को ADJ चतुर्थ निशा सिंह की अदालत में पंचायत नामा के साक्षी दरोगा यदुनाथ का मुख्य बयान दर्ज हुआ और उनसे जिरह की कार्यवाही चली,फिलहाल अभी जिरह पूरी नहीं हो पाई है।
शासकीय अधिवक्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने बताया कि अदालत ने शेष जिरह के लिए 18 जुलाई की तिथि नियत की है। अमेठी कोतवाली के गुंगवांछ गांव में 15 मार्च 2022 को संकटा प्रसाद यादव,उनके पुत्र हनुमान उर्फ बजरंगी, पूर्व प्रधान अमरेश यादव व उनकी पत्नी नइका देवी की हत्या कर दी गई थी मामले का ट्रायल ADJ चतुर्थ की कोर्ट में चल रहा है, जहां साक्ष्य की करवाई चल रही है।