रात्रि में समय डूँगरपुर सागवाड़ा रॉड पर आने जाने वाले राहगीरो व वाहनों पर पत्थर फेकने वाले बदमाश लड़को को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रात्रि में समय डूँगरपुर सागवाड़ा रॉड पर आने जाने वाले राहगीरो व वाहनों पर पत्थर फेकने वाले बदमाश लड़को को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर। रात्रि के समय वाहनों व राहगीरो को पत्थर फेकने वाले को दो बदमाशों लड़को कोसदर पुलिस ने किया गिरफ्तार। थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि सागवाड़ा डूँगरपुर मार्ग पर रात्रि के समय वाहनों व राहगीरो को पर पत्थर फेंकने वाले दो बदमाश लड़के सुरेश पुत्र महिपाल रोत मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी नेजपुर उपरगाव थाना सदर तथा हितेष पुत्र अमरजी डामोर उम्र 20 वर्ष निवासी कजड़ी घाटी पुलिस थाना दोवड़ा जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम सदर थानाधिकारी हजारीलाल, हेड कानि गोविद सिंह,कानि हिम्मतसिंहचालक लक्ष्मणलाल मौजूद थे।