15 अगस्त 2023 को भारत सरकार द्वारा "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना" का हुआ शुभारम्भ ।

15 अगस्त 2023 को भारत सरकार द्वारा "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना" का हुआ शुभारम्भ ।

KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 26 अगस्त/ उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ 15 अगस्त 2023 से किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा योजनान्तर्गत परम्परागत 18 ट्रेडों से जुड़े हुए व्यक्तियों जैसे - कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तीकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले पारंपरिक गुड़िया, और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि पात्र होगें।

       उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि इस योजना में ऐसे व्यक्ति पात्र होगें जो इस जनपद के निवासी हों, जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो ऐसे सभी लाभार्थियों को स्वतः जनसेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकृत कराना होगा। पंजीयन के बाद चयनित लाभार्थियों को 05 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त प्रत्येक लाभार्थी को रू०15000-00 का ई - बाउचर प्रदान किया जायेगा, जिससे वह सम्बन्धित टूलकिट क्रय कर सकेगा। इच्छुक लाभार्थी को बैंक से रू01-00 (रू0 एक लाख) तक का ऋण 05 प्रतिशत सामान्य व्याज पर प्राप्त होगा।

         उन्होंने लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वे जनसेवा केन्द्र के माध्यम से दिनॉक 27.08.2023 से अपना पंजीयन प्रारम्भ कर दे, ताकि दिनांक 17.09.2023 को विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा योजना को लान्च किए जाने के समय अधिक से अधिक लाभार्थी पोर्टल पर अंकित रहें, जिससे उन्हें लाभान्वित किया जा सके।