जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर -15 जून जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना के तहत नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत द्वारा आम, नीम, जामुन, महुआ, सहजन, पीपल, पाकड़ बरगद का पौधरोपण किया जाना है। इन चयनित स्थलों पर लगाये जाने वाले वृक्षों को मोबाइल एप्लीकेशन (अमृत वन ऐप) के माध्यम से डाउनलोड करके निर्धारित यूजर आईडी व पासवर्ड से अपलोड कर दिया जायेगा। अपलोडिंग का कार्य सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जायेगा। यह अमृत वन, अमृत सरोवर के किनारे, धार्मिक स्थलों, शहीद स्मारकों व सुरक्षित स्थानों पर रोपित किये जायेंगे। 

  जिलाधिकारी को डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद का कुल वृक्षारोपण आवंटित लक्ष्य 4341704 है, जिसमें वन विभाग द्वारा 1740040 तथा अन्य 22 विभागों द्वारा 2601664 वृक्षारोपण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि स्थल चयन, गडढ़ा खुदान, जीओ टैगिंग का कार्य 20 जून, 2022 तक पूर्ण करके पीएमएस (प्लांटेशन मॉनीटरिंग सिस्टम) पर अपलोड करना है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग कार्य योजना 03 दिन के भीतर निर्धारित प्रारूप में डीएफओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिये जायें। उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव उद्यान के तहत शक्ति वन(महिलाओं द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत रोपित पौध), खाद्य वन, बाल या युवा वन भी रोपित किया जाना है। 

 

      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।