रायबरेली सिंघाड़ा तोड़ते समय नाव पलटने से हुई एक युवक की मौत
रायबरेली सिंघाड़ा तोड़ते समय नाव पलटने से हुई एक युवक की मौत
रायबरेली जनपद के अंतर्गत जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के मिल्खा साहब गांव में तालाब है इसमें गांव के एक किसान ने सिंघाड़े की फसल लगाई थी फसल तैयार होने पर सिंघाड़े तोड़ लिए थे कुछ सिंघाड़े तालाब में रह गए थे गांव निवासी रवि लोकेश संजीत और रोहित एक छोटी नाव से तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गए थे गहरी स्थान पर जाने के चलते अचानक नाव पलट गई जिससे चारों तालाब में डूब गए ग्रामीणों के मुताबिक पास में मौजूद महिलाओं ने तालाब में साड़ी फेंकी साड़ी पड़कर लोकेश रंजीत व रोहित बाहर निकल आए और रवि डूब गया महिलाओं के चेक पुकार मचाने पर आए ग्रामीणों ने तालाब में खुद कर रवि को बाहर निकाल कर सीएससी जगतपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया लोकेश रंजीत रोहित का इलाज किया गया है थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि नाव पलटने से हादसा हुआ है
Dhananjay Singh Kachhwaha
