उज्जैन में तापमान गिरा ,शीतलहर की चपेट में सम्पूर्ण मालवा
शीतलहर की चपेट में सम्पूर्ण मालवा में शीतलहर प्रकोप फुटपाथ पर रात्रि विश्राम करने वाले गरीब और बेसहारा लोगो के लिए एक एक रात एक साल की तरह बीत रही है।
हेमेन्द्र नागर KTG समाचार उज्जैन
उज्जैन सहित सम्पूर्ण मालवा मे रात को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है,वही शीतलहर के प्रकोप से जनजीवन प्रभावित हो गया है। खासतौर पर फुटपाथ पर रात्रि विश्राम करने वाले गरीब और बेसहारा लोगो के लिए एक एक रात एक साल की तरह बीत रही है। प्रशासन की ओर से किये गए रेन बसेरा अलाव आदि के प्रयास नाकाफी है।
शीतलहर और वाइरल बुखार के चलते बड़ी संख्या में वायरल बुखार और इंफेक्शन के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बड़ी है। मौसम विभाग की ओर से अभी शीतलहर पूरे सप्ताह बनी रहने की चेतावनी जारी की है।