चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ ओर आस पास के गावो मे बारिश होने से कृषकों के चेहरे खिले।
बरसात
चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ ओर आस पास के गावो मे बारिश होने से कृषकों के चेहरे खिले।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान।
कुँआ--चिखली उपखण्ड के कुँआ के आस पास के क्षेत्रो मे रात को बारिश होने से आस जगी विगत दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे यहाँ के वाशिंदों के इन्द्र देवता के मेहरबान होने से चेहरे खिलने लगे ओर खेतो मे बुआई की तेयारी मे जुट गए। पुर्व मे इस क्षेत्र मे बरसात नही होने के कारण यहा के कृषकों ओर वाशिंदों को चिंता सता रही थी की जुलाई माह के दिन भी निकले जा रहे हे पर बरसात का कोई नामो निशान नही हे। पर आज बीती रात को इन्द्र देवता ने इस क्षेत्र को जल मग्न किया ओर लोगो को शांति प्रदान की बीते दिन सुबह से ही उमस ओर गर्मी से भरा मौसम रहा ओर शाम होते होते बारिश ने अपने आने का अहसास करवा दिया तब जाके कृषको के चेहरे पर मायूसी की लकीरे हटने
लगी ओर खेतो मे बुवाई करने की तेयारी मे जुट गये।