प्रकृति के आगे राजधानी दिल्ली की समस्त व्यवस्थाएं असफल।

प्रकृति के आगे राजधानी  दिल्ली की समस्त व्यवस्थाएं असफल।
प्रकृति के आगे राजधानी  दिल्ली की समस्त व्यवस्थाएं असफल।

 राजधानी दिल्ली में प्रकृति के आगे मानव - जीवन हुआ अस्त-व्यस्त ।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश।

राजधानी नई दिल्ली:- यह मामला राजधानी नई दिल्ली का है जहां पर प्रकृति के आगे मानव जीवन के आर्थिक स्रोत के सामने बड़ा संकट खड़ा उठता है आए दिन यह मामला राजधानी नई दिल्ली के डाबरी पालम रोड पालम कॉलोनी का है बारिश के मौसम में निरंतर देखने को मिलता है जहां पर कई सारे व्यवसायिक क्रियाएं होती है जैसे -यहां पर बैंक की सुविधा भी उपलब्ध है जैसे: एचडीएफसी बैंक, हार्डवेयर से संबंधित  क्रियाएं, वाहन संबंधित क्रियाएं इत्यादि स्थापना की गई है जिससे आम परिवारों जीवन का आर्थिक संचय होता है परंतु राजधानी की इस दशा को देखकर मानो यह क्षेत्र समंदर में तब्दील हो गया हो,जहां पर वाहनों के आते समय जल धाराओं का इस तरह से वेग हो जाता है छोटे बच्चों को उड़ा ले जाएगा ।