वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री (WTP) का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 3.0 हुआ जयपुर में आयोजित

Open mic, kavi,poet, poetess, singing, comedy

वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री (WTP) का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 3.0 हुआ जयपुर में आयोजित
वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री (WTP) का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 3.0 हुआ जयपुर में आयोजित

वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री (WTP) वार्षिकोत्सव कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया गया

संस्थापक महावीर शर्मा नमुकिया ने बताया कि WTP का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 3.0 जयपुर के मानसरोवर स्थित जंक्शन 14 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कविता विष्णु शर्मा व महावीर शर्मा नमुकिया ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद सिंह छीपा व श्वेता शर्मा सहित डॉ शाहिस्ता महजबीन, अय्यूब बिस्मिल,मुकेश दाधीच, दीपांशु पाराशर,नवल किशोर शर्मा, महबूब अली, हाकिम अय्यूबी अमान पठान,साहब, शफीक वारसी, तमन्ना गोयल, सुरभि शर्मा, शकील आदिल, कुणाल, गुरमेल कौर, मोनिका चौधरी,गौरव शर्मा, के के नाथ, यति बहल, लुकमान गौरी,नीलम खत्री,रामचंद खत्री, शफीक वारसी, पूर्णिमा मंडल, शैफाली चौहान,आशा बुनकर ने शिरकत की। कार्यक्रम में गीत, ग़ज़ल, कविता, शायरी, कॉमेडी, सिंगिंग आदि प्रस्तुतियां दी गई। निदेशक सुरेश गोत्तम ने बताया कि सभी अतिथियों को माला पहनाकर मोमेंटो व अंगवस्त्र भेंट कर WTP की साझा संकलन पुस्तक भेंट की और कलमकारों को माला पहनाकर मोमेंटो व मेडल दिए गए। तथा केक काटकर सेलिब्रेशन किया गया।डॉ शाहिस्ता महजबीन की जिंदगी पर पढ़ी गई कविता द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया कवि महावीर शर्मा नमुकिया की "म्हारी आलिया भट्ट" मारवाड़ी कविता को सब

ने सराहा महबूब अली की गाय छोड़ कुत्ता पाला जा रहा ग़ज़ल की जमकर वाह वाही की गई अय्यूब बिस्मिल की "पर की कीमत" ग़ज़ल बेहतरीन थी साथ ही कार्यक्रम में राज मीडिया टाइम्स का वार्षिक कैलेंडर विमोचन भी किया गया।