ओले गिरने से गई बेजुबान पक्षियों की जान

ओले की मार से जमीन पर बिखरा हुआ मिला पक्षियों का शव

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेर। बीते दिन प्रकृति कहर ने ना सिर्फ जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया बल्कि वन्य जीव पशु पक्षियों को भारी नुकसान हुआ। ओला इतना बड़ा और तेजी से जमीन पर गिरा मानो असमान से कोई गोलिया बारसा रहा है। ज्ञात हो कि बीते कल पखांजूर क्षेत्र में हुए ओला वृष्टि से किसानों का खेत खलियान छोटे बड़े खपरैल घरों के टीना को नेस्तोनाबुत कर दिया। वहीं आसमानी परिंदे जो प्रतिदिन की भाती पेड़ों पर आसियाना बनाकर रहते थे सब ओले की मार से जमीन पर अगले दिन मृत अवस्था में मिला। प्रकृति के ऐसा कहर अंचल में कई वर्षो बाद देखने को मिला ग्रामीण अमृतो बिस्वास, देवू देवनाथ, देवाशीष बिस्वास, अमर मंडल ने कहा कि हमारी उम्र 30-35 वर्ष हो चुका है, हमने परलकोट के जमीन पर इतना भयानक और इतना बड़ा ओला गिरते हुए कभी नहीं देखा। सुबह कई गांव घुमा तो देखा किसी का गोबी खेत तो किसी का मक्का बुरी तरह बर्बाद हो चूका था। बेजुबान पक्षी प्रकृति की कहर से नहीं बच पाया। पखांजूर क्षेत्र के आसपास जलाशय के समीप विभिन्न प्रकार के पक्षी के शवो को देखने को मिला। अंचल में कई प्रवासी पक्षी इस ठंडी के समय पर आते हैं जिनके रंग रूप देखकर सब मोहित हो जाते हैं वे भी मरे पड़े थे ग्रामीण अशोक धीरेन ने कहा कि घर पर रखे मुर्गी भी ओला के चपेट में आने से दम तोड़ दिया।

--------------------------