वार्ड नंबर 12 में हुआ सौर ऊर्जा संचालित जल मीनार का शिलान्यास

छत्तरपुर नगर पंचायत

वार्ड नंबर 12 में हुआ सौर ऊर्जा संचालित जल मीनार का शिलान्यास

KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड

पलामू जिले छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में मंगलवार को सौर ऊर्जा संचालित जल मीनार का शिलान्यास छत्तरपुर नगर अध्यक्ष मोहन जायसवाल और वार्ड पार्षद पन्नू यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मौजूद नगर अध्यक्ष मोहन जायसवाल ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही इलाके में पेयजल का संकट छाने लगता है, इस संकट को दूर करने के लिए जल मीनार का स्थापना से लोगों को राहत मिलेगी। नगर अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा जल संकट की शिकायतें लगातार आ रही थी। जिसके फल स्वरुप सौर ऊर्जा स्वचालित जल मीनार लगाने का निर्णय नगर पंचायत द्वारा लिया गया। मोहन जायसवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण विकास कार्यों में कमी आई है, परंतु नगर पंचायत क्षेत्र को विकास की गति देने का प्रयास जारी है। नगर पंचायत द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य पन्नू यादव ने बताया कि जल संकट से उबरने के लिए इस क्षेत्र के लिए यह एक बड़ा कदम होगा। इस मौके पर वार्ड पार्षद पंकज कुमार, रवि राज, चंदन कुमार आदि मौजूद रहे।