Additional Chief Judicial Magistrate मुक्ता त्यागी की अदालत से दो फाइल हुई चोरी, पेशकार की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज।
दोनों फाइल के अभियुक्त हरिप्रकाश तिवारी पर पत्रावली चुराने का है आरोप और आरोप के मुताबिक हरिप्रकाश तिवारी ने जल्दी मुकदमा खत्म कराने के चक्कर मे रचा चोरी का खेल, फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से मंशा होगी फेल।

KTG समाचार- ब्यूरो प्रमुख जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुल्तानपुर। प्राप्त सूचना के आधार पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुक्ता त्यागी की अदालत से फाइल चुराने के आरोपी के खिलाफ पेशकार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला न्यायालय के एसीजेएम कक्ष संख्या 20 में तैनात पेशकार कृष्ण कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप के मुताबिक 18 जुलाई को बल्दीराय थाने के पूरे शिवनंदन वचनपुर मजरे बहुरावां के रहने वाले हरिप्रकाश तिवारी के खिलाफ चल रहे दो मुकदमे में सुनवाई होनी थी। जिनमे एक मामला राजलक्ष्मी ने एवं दूसरा मुकदमा एनआई एक्ट का भानुप्रकाश ने दायर किया है। आरोप के मुताबिक करीब सुबह 10:40 बजे मुकदमे में पुकार कराई गई, उस दौरान आरोपी हरिप्रकाश तिवारी की ओर से अधिवक्ता उपस्थित थे किंतु वादिनी की तरफ से कोई उपस्थित नहीं था, जिस कारण पत्रावली लंच बाद के लिए रख ली गई। लंच के बाद पत्रावली खोजी जाने लगी तो मिली ही नहीं।
न्यायालय में मौजूद कर्मचारियो से पूछताछ की जाने लगी तो मौके पर मौजूद वादिनी ने बताया कि हरिशंकर तिवारी अपने बैग में दोनों फाइल भरकर लेकर चला गया। मिली जानकारी के मुताबिक न्यायालय कर्मियों की व्यस्तता का फायदा उठाकर हरिप्रकाश ने धोखे से दोनों फाइल चुरा लिया,जिससे संबंधित साक्ष्य भी सामने आने की जानकारी मिली है,सीसीटीवी फुटेज से भी इस कारनामे का खुलासा होना लगभग तय माना जा रहा है,इस खेल में एक अन्य सहयोगी की भी संलिप्तता बताई जा रही है,फिलहाल जांच में सब कुछ साफ हो जाने की पूरी उम्मीद है। मामले में पेशकार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसआई संजय सिंह को जांच सौंपी है, जिन्होंने तफ्तीश शुरू कर दी है।