अजय किराना की स्टोर में बदमाशों ने दीवार तोड़कर हाथ साफ किया
5 तालो को ग्राइंडर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया मंजू बाई ने बताया कि अपने परिजनों के साथ दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन कर दिल्ली में आयोजित
अजय किराना की स्टोर में बदमाशों ने दीवार तोड़कर हाथ साफ किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
कठूमर अलवर राजस्थान कठूमर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि चोर वह अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता नजर आ रहा है दो दिवस पूर्व डीएसपी ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर अजय किराना की स्टोर में बदमाशों ने दीवार तोड़कर हाथ साफ किया था इसके बाद चोरों ने किन्नर समाज के अध्यक्ष मंजू बाई के घर को अपना निशाना बनाया देखो बदमाशों ने चोरी के लिए मंजू देवी के घर पर लगे 5 तालो को ग्राइंडर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया मंजू बाई ने बताया कि अपने परिजनों के साथ दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन कर दिल्ली में आयोजित किन्नर समाज के एक कार्यक्रम में गई हुई थी जो की अपने मसारी रोड स्थित मकान पर पहुंची जहां देखा तो गेट की कुंडिया कटी हुई थी अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था । जिसे देखकर अर्धचेतन अवस्था में हो गई ।