तहसील -कादीपुर के "ग्रामपंचायत -बांगरखुर्द की निषादबस्ती में" तीन छप्पर हुए जलकर राख।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
कादीपुर- दिनांक -1 मार्च 2023 को रात्रि 9:30 पर तहसील कादीपुर, ग्राम पंचायत -बांगर खुर्द, के निषाद बस्ती में धू- धू करके जले तीन छप्पर जिसमें मौके पर गांव के लोग इकट्ठा होकर छप्पर को बाल्टी -बाल्टी पानी से बुझाया परंतु आवासीय छप्पर में रखा हुआ अनाज जलकर राख हो गया अगली सुबह जांच के लिए संबंधित विभाग तहसीलदार व लेखपाल को प्रधान प्रतिनिधि के रूप में राजेश विश्वकर्मा द्वारा सूचना देने के बावजूद भी संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।
ऐसे में विभागों की लापरवाही को देखते हुए पीड़ित पक्ष क्रमश: धीरज निषाद पुत्र शंकर निषाद, सुरेंद्र निषाद पुत्र रामसरन निषाद अपनी समस्या को लेकर बहुत चिंतित हैं तथा इस संबंध में उपजिलाधिकारी के समक्ष अपने पक्ष को रखने की कोशिश कर रहे हैं।
तहसील कादीपुर के तहसीलदार व लेखपाल तथा अन्य अधिकारियों के यह लापरवाही निषाद बस्ती के लिए चिंता का विषय है ऐसे में वहां के क्षेत्रीय प्रधान अर्थात ग्रामपंचायत प्रतिनिधि के रूप में राजेश विश्वकर्मा द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि आप को न्याय मिलेगा और यदि आप लोगों की किसी तरह की समस्या हो जैसे- खाद्य सामग्री से संबंधित समस्या, रहने से संबंधित समस्या इत्यादि जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं को संज्ञान में लेकर के उनका निदान करने की कोशिश की जाएगी।