पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जप्त लाखों रुपए की अंग्रेजी देशी व हथकढ़ शराब

माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना में अंग्रेजी देसी एवं हथकढ़ शराब के 44 प्रकरणों का निस्तारण मालखाना hc मुकेश चंद एलसी भरत सिंह के प्रयासों से किया

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जप्त लाखों रुपए की अंग्रेजी देशी व हथकढ़ शराब
अलवर राजस्थान
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जप्त लाखों रुपए की अंग्रेजी देशी व हथकढ़ शराब

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जप्त लाखों रुपए की अंग्रेजी देशी व हथकढ़ शराब

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

गोविंदगढ़ अलवर अवैध शराब के काफी मामलों में गोविन्दगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जप्त लाखों रुपए की अंग्रेजी देशी व हथकढ़ शराब जो की गोविन्दगढ़ पुलिस थाने के मालखाने में लंबे समय से पड़ी हुई थी जिसे गोविंदगढ़ थाना पुलिस के द्वारा आज 20 जून सोमवार को अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत्त रामगढ़ कमल प्रसाद मीना व जिला आबकारी अधिकारी उम्मेदी लाल मीना व थानाधिकारी शिव शंकर शर्मा के नेतृत्व में माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना में अंग्रेजी देसी एवं हथकढ़ शराब के 44 प्रकरणों का निस्तारण मालखाना hc मुकेश चंद एलसी भरत सिंह के प्रयासों से किया गया Asi श्यामलाल ने बताया कि hc मुकेश चन्द एवं Ic भरत सिंह के अथक प्रयासो से माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना में अंग्रेजी शराब की करीब 800 बोतल देसी हथकड़ शराब करीब 1500 लीटर नष्ट की गई जो कि काफी समय से पुलिस थाने के मालखाने में लंबे समय से पड़ी हुई थी।