अवैध हथियार एक देशी कट्टा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूष सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार किया
कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूश मिला जो कि अपराध धारा 3/25 आर्मस एक्ट का मामला बनना पाया
अवैध हथियार एक देशी कट्टा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूष सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
गोविन्दगढ़ अलवर पुलिस थाना गोविन्दगढ के द्वारा शिवशंकर एसआई थानाधिकारी गोविन्दगढ के नेतृत्व में अवैध हथियारो व अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की पालना में गठित टीम द्वारा अवैध हथियार एक देशी कट्टा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूष सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना गोविन्दगढ की गठित टीम मुखबीर से मिली सूचना पर कैमासा मोड़ पुची जहाँ एक व्यक्ति सीकरी गोविन्दगढ रोड कैमासा मोड पर खड़ा दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा। जिसे टीम द्वारा पकडकर चैक किया गया तो उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूश मिला। जो कि अपराध धारा 3/25 आर्मस एक्ट का मामला बनना पाया गया मुलजिम जसविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर पुत्र कुलवन्त सिंह जाति रायसिख उम्र 20 साल निवासी एडवर्ड मानपुर (अतवी) थाना सीकरी जिला भरतपुर के कब्जे से मिला अवैध देशी कट्टा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूश को जप्त किया और पुलिस ने मौके से मुलजिम को गिरफ्तार किया पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।