कब्रिस्तान की समस्या को लेकर रुद्रपुर की डीएम रंजना राजगुरु से मिले ईसाई समुदाय के लोग मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने दिए नगर निगम को तुरंत जांच के आदेश 

संज्ञान में लेते हुए डीएम ने दिए जांच के आदेश

कब्रिस्तान की समस्या को लेकर रुद्रपुर की डीएम रंजना राजगुरु से मिले ईसाई समुदाय के लोग  मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने दिए नगर निगम को तुरंत जांच के आदेश 

KTG समाचार रिपोर्ट.उत्तराखंड प्रदेश चीफ. रामपाल सिंह धनगर उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)

रुद्रपुर के पहाड़गंज इलाके में ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान के लिए 1 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई थी लेकिन कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कब्रिस्तान की आधी से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया गया और बाकी बची हुई जमीन पर कूड़े डालने का स्थान बना डाला इस गंभीर समस्या को देखते हुए आज ईसाई समुदाय के लोग रुद्रपुर की डीएम रंजना राजगुरु से मिले और ज्ञापन के द्वारा कब्रिस्तान की जमीन जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया 

इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तुरंत जिलाधिकारी महोदया द्वारा रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह एवं नगर आयुक्त रिंकु बिष्ट को समस्या के समाधान हेतु फोन पर अवगत कराया गया

जिलाधिकारी महोदया के आदेश अनुसार मेयर रामपाल सिंह एवं नगर आयुक्त के द्वारा तुरंत ईसाई कब्रिस्तान की जमीन का मुआयना किया गया तथा कब्रिस्तान के रास्ते में बनी हुई अवैध दीवार को तोड़ने का आदेश जारी किया गया

हमारे संवाददाता द्वारा बातचीत में मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि वह जल्द ही कब्रिस्तान में मिट्टी भराई का कार्य एवं चारदीवारी का निर्माण और सौंदर्य करण का कार्य प्रारंभ कर देंगे

इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप मार्कोस, सचिव संजीवन सिंह, प्रमोद अभिषेक ,पीसी जौन, अशोक जौन ,एनडू जोसेफ, एल चरण ,फादर अरून सल्दाना संजय सिंह बंटी चांद आकाश चांद अरुण चरण महेश मसीह श्रीमती मेरी सिंह वीरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे