दी अलवर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक बहरोड में हुई चोरी बैंक में 12 लाख 40 हजार रुपए चोरी नहीं कर पाए

बैंक के जिम्मेदार अधिकारी भी इस मामले में दोषी है

दी अलवर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक बहरोड में हुई चोरी बैंक में 12 लाख 40 हजार रुपए चोरी नहीं कर पाए
बहरोड़ अलवर राजस्थान

दी अलवर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक बहरोड में हुई चोरी बैंक में 12 लाख 40 हजार रुपए चोरी नहीं कर पाए

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बहरोड अलवर राजस्थान बहरोड़ कस्बे में चोरों ने बीती रात को दी अलवर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक का ताला तोड़ कर अंदर घुस गये । लेकिन अंदर लॉकर का ताला नहीं तोड़ पाए । जिससे बैंक का 12 लाख 40 हजार रुपए बच गया । फिर भी चोर वहां रखी गार्ड की लाईसेंसधारी बंदूक प्रिंटर व कंम्प्यूटर की बोर्ड सहित अन्य उपकरण चोरी कर ले गए । शनिवार सुबह जब बैंककर्मी बैंक पहुंचे तो मुख्य गेट के अंदर की कुंडी लगी मिली । बाहर से लॉक खोलने के बाद भी गेट नहीं खुला । पता लगा अंदर से कुंदी लगी है । अंदर ब्रांच मैनेजर के चैंबर का दरवाजा खुला मिला । चोर ब्रांच मैनेजर के ऑफिस के गेट की कुंडी उखाड़कर वहां खूब छानबीन की लेकिन उनको कुछ हाथ नहीं लगा । लॉकर को नहीं तोड़ पाये । इस कारण बैंक का पैसा सुरक्षित बच गया । सुबह बहरोड़ थाने से एसआई भूपसिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया । बैंक में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं । जबकि करोड़ों रुपए का लेनदेन होता है । बैंक के जिम्मेदार अधिकारी भी इस मामले में दोषी है । न रात को गार्ड रहता है न सीसीटीवी कैमरे लगे हैं । गार्ड भी दिन में रहता है । ड्यूटी के बाद वह भी अपनी लाइसेंससुदा बंदूक को बैंक में ही छोड़ जाता है । इस कारण रात को चोर उसकी बंदूक भी ले गए । पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है । अभी कोई सुराग नहीं लग सका है ।