घर से सोने के कंगन चोरी

घर से सोने के कंगन चोरी

कांकेर । फेसियल व पार्लर संबंधी कार्य के दौरान महिला द्वारा अपने सोने के कंगन उतार कर रखे दिये थे। बाद में जब उसने देखा तो उसके सोने के कंगन चोरी हो गए थे। खोजबीन के बाद भी कंगन नहीं मिलने पर चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भानुप्रतापपुर संतोषीपारा निवासी नितेश कुमार सचदेव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भानुप्रतापपुर में संतोषी इलेक्ट्रानिक के नाम से इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करता है। मेरी पत्नि रजनी सचदेव ने बताया कि घर के सामने में रहने वाली नेहा पार्लर संबंधी कार्य करती है। जो होम सर्विस भी देती है। 26 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे वह फेसियल व पार्लर कार्य से घर में बुलाने पर आई थी और घर के बेडरूम मे पार्लर कार्य किया था। इस दौरान रजनी ने हाथो मे वेक्स कराने से पहले हाथ में पहने हुए सोने के कंगन को उतारकर बेड पर रखी और उसके बाद कंगन को उठाकर कमररे में ड्राज मे रख दिए थे। फेसियल व पार्लर कार्य करने बाद लगभग 5 बजे नेहा अपने घर चली गई। शाम 6 बजे मेरी पत्नि ने ड्राज मे रखे अपने कंगन को देखा, तो कंगन वहां नहीं थे। जिसकी खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिला। कंगन के संबंध मे नेहा से भी पूछताछ किये, जिस पर उसने कंगन के संबंध में जानकारी नही होना बताया। ड्राज में रखे कंगन कीमत लगभग 3 लाख रुपये को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर चोर की पता तलाश शुरू कर दी है।