फ्लाइंग व्हील्स स्केटिंग क्लब देवास द्वारा भव्य आयोजन

400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया

फ्लाइंग व्हील्स स्केटिंग क्लब देवास द्वारा भव्य आयोजन

                   KTG समाचार आरिफ खान मध्यप्रदेश 

देवास (मध्य प्रदेश)। फ्लाइंग व्हील्स स्केटिंग क्लब, देवास द्वारा Third Open Roller Skating Championship का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता क्लब की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 400 से 450 स्केटर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना को बढ़ावा देना और रोलर स्केटिंग के प्रति रुचि विकसित करना रहा।

फ्लाइंग व्हील्स स्केटिंग क्लब के संचालक तनमय मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्टेनलेस स्टील की वाटर बॉटल प्रदान की गई, जबकि विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्मार्ट वॉच भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संतोष मेहता सहित सुदेश सांगते, प्रतीक शास्त्री, किरण मेहता, मुकेश मेहता, हेमेन्द्र बकलीवाल, दिलीप जैन, पंकज श्रीवास्तव, पवन यादव एवं पावन पाटिल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस चैम्पियनशिप का सफल संचालन माही मेहता मैम द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में उत्सव बरोड, आयन सिद्दीकी, आयुष बेहरे, अक्षत कुमरावत, यश पटेल, दीपक सिंह, पूर्वा जोशी एवं दर्शिका सोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों एवं आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होते हैं। फ्लाइंग व्हील्स स्केटिंग क्लब द्वारा आयोजित यह चैम्पियनशिप न केवल पूर्ण रूप से सफल रही, बल्कि देवास शहर के खेल जगत में एक भव्य, अनुकरणीय और यादगार आयोजन के रूप में अपनी पहचान बना