बाबा जिन्दा पीर मेले में राजस्थान पुलिस महिला की टीम कबड्डी में बनी चैंपियन मनमोहक झांकियों ने मोहा सबका मन
मेले के पहले दिन लड़कियों की कबड्डी में 15 टीमो ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला राजस्थान पुलिस व हरियाणा के जींद के बीच खेला गया
बाबा जिन्दा पीर मेले में राजस्थान पुलिस महिला की टीम कबड्डी में बनी चैंपियन मनमोहक झांकियों ने मोहा सबका मन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
बहरोड विधानसभा के कांकर गाँव मे बाबा जिन्दा पीर का दो दिवसीय वार्षिक मेले में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय बाबा जिन्दा पीर वार्षिक मेले के प्रथम दिन मंदिर के आयोजित हुआ। मन्दिर परिसर में भजन सत्संग व उपदेश के साथ विख्यात कलाकारों द्वारा विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक व आकर्षक झांकियां निकाली गई । शौभा यात्रा के साथ साथ विशाल भण्डारे के आयोजन में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी पाई । मेले के पहले दिन लड़कियों की कबड्डी में 15 टीमो ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मुकाबला राजस्थान पुलिस व हरियाणा के जींद के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान पुलिस की टीम चैंपियन बनी। ग्रामीणों के द्वारा 21 हजार का पुरस्कार प्रथम टीम को दिया गया । द्वितीय स्थान पर रहने वाली जींद को 11 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। सोमवार को एक मील की दौड़ का आयोजन किया जाएगा । जिसमे पुरुष भाग लेंगे । प्रथम विजेता को 31 सौ द्वितीय को 21सौ रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। लंबी व ऊंची कूद में प्रत्येक में प्रथम को 11सौ व द्वितीय को 5सौ रुपये प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों को पहचान पत्र लाने की अनिवार्यता रखी गई है। 41 हजार रुपये की कुश्ती का अंतिम कामडा होगा । बाहर से आने वाले पहलवानों के खाने व ठहरने की व्यवस्था मेला आयोजक कमेटी की ओर से निःशुल्क की गई है।